DSSSB Peon Recruitment 2024, डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024, Apply Online

DSSSB Peon Recruitment 2024, डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024, Apply Online: डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। DSSSB Peon Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन 102 पदों पर जारी कर दिया है। डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया है। डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20/03/2024 से 18/04/2024 मध्य रात्रि तक किये जा सकते हैं। डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखे ।

DSSSB Peon Recruitment 2024

DSSSB Peon Recruitment 2024 Overview

Recruitment
Organization
Delhi Subordinate
Services Selection Board
(DSSSB)
Post Name Peon/Orderly/Dak Peon,
Process Server
Advt No. 8/2024
Vacancies 102
Salary/ Pay
Scale
लेवल 3 / लेवल 4
Job Location All India
Category Peon/Orderly/Dak Peon,
Process Server
Mode of
Apply
Online
Last Date 18th April 2024
(Till 11:00 PM) 
Official Website https://dsssb.delhi.gov.in/

DSSSB Peon Recruitment 2024 vacancy detail

Name of the
Post
Name of
Department
Vacancy
Process Server District & Sessions
Courts (Family Courts)
02
Process Server District & Sessions
Courts
1
Peon/Orderly/
Dak Peon
District & Sessions
Courts (Family Courts)
7
Peon/Orderly/
Dak Peon
District & Sessions
Courts
92
TOTAL 102

DSSSB Peon Recruitment 2024 Age Limit

डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 के आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक रखी गयी हे यदि इच्छुक अभ्यर्थी डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 में आयु सीमा में छुट लेना चाहते हे वो अभ्यर्थी DSSSB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हे

डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 Application Fee

डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 में General/OBC/EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 Application Fee ST/SC/PwD/महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

Category Fees
General/OBC/EWS Rs 100/-
ST/SC/PwD/Women Rs 0/-
भुगतान प्रकार Online

DSSSB Peon Recruitment 2024 important dates

Event Date
Notice Release 12/03/2024
Apply Date 20/03/2024
Last Date 18/04/2024

DSSSB Peon Recruitment 2024 Pay Scale

डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 में वेतन लेवल 3 तथा लेवल 4 के अनुसार सभी अलग अलग पदों के लिए पदानुसार वेतन रखा गया है | जिसका विवरण आधिकारिक नोटिस में दिया गया है

DSSSB Peon Recruitment 2024 Application Mode

डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी सेवा केंद्र पर जाकर या स्वयं DSSSB से आवेदन ऑनलाइन कर सकते है

DSSSB Peon Recruitment 2024 Eligibility Criteria

  • प्रोसेस सर्वर (जिला एवं सत्र न्यायालय - पारिवारिक न्यायालय): एक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त परीक्षण प्राधिकारी से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा में उत्तीर्ण ग्रेड या इसके समकक्ष प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवारों के लिए मोटरबाइक के लिए अद्यतन ड्राइवर का लाइसेंस भी आवश्यक है।
  • प्रोसेस सर्वर (जिला एवं सत्र न्यायालय): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण ग्रेड प्राप्त होना चाहिए।
  • चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी (जिला एवं सत्र न्यायालय): आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी (जिला एवं सत्र न्यायालय - पारिवारिक न्यायालय): आवेदक द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं (मैट्रिकुलेशन) परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

DSSSB Peon Recruitment 2024 Required Documents

डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10th कक्षा की मार्कशीट
  • 12th कक्षा की मार्कशीट
  • फोटो एवं सिग्नेचर
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।
  • Graduation की मार्कशीट

DSSSB Peon Recruitment 2024 भर्ती में आवेदन कैसे करें

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, https://dsssbonline.nic.in डीएसएसएसबी  की वेबसाइट पर रजिस्टर करे ।
  • लॉगिन करे
  • इसके बाद दस्तावेजों को आवेदन प्रपत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान दें सही-सही भरना है।
  • फिर अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं साइनचर अपलोड करें।
  • इसके बाद विद्यार्थियों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने के बाद इसे अंतिम रूप से सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लेना चाहिए।

DSSSB Peon Recruitment 2024 Important Links

Start Date 20 मार्च 2024
Last Date 18 अप्रेल 2024
Apply Online Link Click Here
Official Notification 08/2024
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs RK Student Point

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Next Post Previous Post