NEET PG 2024 Registration Start | नीट पिजी आवेदन शुरू, जाने लास्ट डेट और योग्यता

NEET PG 2024 Registration Start | नीट पिजी 2024 नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू: National Board of Examination in MS की तरफ से नीट पीजी 2024 के एग्जाम फॉर्म के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ऑनलाइन अप्लाई का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हे नीट पीजी के एग्जाम 23 जून से रखे गये हे | सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में 24,000 से अधिक एमडी सीटों, 12,600 एमएस सीटों और 900 पीजी डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2024 के आधार पर किया जाएगा। नीट पीजी 2024 में प्रवेश लेने वाले पात्र आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया गया है। नीट पीजी 2024 में आवेदन लिंक, आयु सीमा, आवेदन शुल्क सभी की जानकारी और लिंक निचे दिए गये हे | आवेदक आवेदन करने से पहले अधिकारिक नोटिस जरुर पड़ लेवे |

NEET PG 2024 Registration Start | नीट पिजी 2024 नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

NEET PG 2024 Overview

NEET PG 2024 को National Eligibility Entrance Test Postgraduate के नाम से भी जानते हे, जो चिकित्सा पाठ्यक्रमों में स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए एक वार्षिक परीक्षा है। जो उम्मीदवार एमबीबीएस पूरा करने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन या मास्टर ऑफ सर्जरी जैसे उच्च अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें NEET PG 2024 परीक्षा देनी होगी।
टॉप सरकारी और प्रिवेट चिकित्सा संस्थान और अस्पताल NEET PG परिणाम के आधार पर उच्च चिकित्सा पाठ्यक्रमों में सीटें अलोट करते हैं। भारत में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उच्च मांग को देखते हुए, एमडी, डीएनबी और एमएस पाठ्यक्रमों में हजारों सीटें खाली हैं। उम्मीदवारों को यह अवसर नहीं चूकना चाहिए और आने वाले NEET PG 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहिए।

NEET PG 2024 Overview
Organization National Board of
Examination in
Medical Sciences
(NBEMS)
Exam National Eligibility
cum Entrance Test
Post Graduate
(NEET-PG)
Purpose Medical Edmission
Course MD, MS, PG Diploma
and Post-MBBS DNB
Mode CBT(Computer Based)
Exam Lavel All India
Mode of Apply Online
Exam Date 23 June 2024
Official
Website
natboard.edu.in

NEET PG Notification 2024

NEET PG 2024 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का अधिकारिक नोटिफिकेशन नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस द्वारा NBEMS की अधिकारी वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जरी कर दिया गया हे जिसका लिंक निचे दिया गया हे | नीट पीजी 2024 के एग्जाम फॉर्म के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ऑनलाइन अप्लाई का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हे नीट पीजी के एग्जाम 23 जून से रखे गये हे NEET PG के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 06 मई 2024 है और परिणाम 15 जुलाई 2024 तक घोषित किए जाएंगे

NEET PG 2024 important dates

Event Date
Notice Release 16/04/2024
Apply Date 16/04/2024
Last Date 06/05/2024
Editing Window 10 मई 2024 से 16 मई 2024 तक
दोषपूर्ण/गलती को सुधरने की अंतिम विंडो प्री-फ़ाइनल संपादन विंडो
28 मई से 3 जून 2024 अंतिम संपादन विंडो
7 जून से 10 जून 2024
प्रवेश पत्र 18 जून 2024
परीक्षा तिथि 23 जून 2024
Exam Mode CBT
रिजल्ट 15 जुलाई 2024 तक
नीट-पीजी 2024 के लिए पात्र इंटर्नशिप पूरा करने की कट ऑफ़ तारीख 15 अगस्त 2024

NEET PG 2024 Application Fee

NEET PG 2024 के लिए General, OBC and EWS वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को 3500/- रुपए का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना होगा | NEET PG 2024 के लिए SC, ST, PWD वर्ग के अभ्यर्थियों को 2500/- रुपए का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना होगा |

Category Fees
General, OBC and EWS Rs 3500/-
SC, ST, PWD Rs 2500/-
भुगतान प्रकार Online

नीट पीजी 2024 Application Mode

भारतीय अविएशन भर्ती 2024 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी सेवा केंद्र पर जाकर या स्वयं NBEMS की अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसका लिंक और आवेदन की प्रोसेस निचे दिया गया हे |

NEET PG 2024 Eligibility Criteria

  •  आयु: NEET PG 2024 परीक्षा के लिए किसी न्यूनतम आयु की आवश्यकता नहीं है।
  • प्रयास: NEET PG परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या असीमित है।
  • नागरिकता: या तो भारतीय नागरिकता या ओसीआई कार्ड आवश्यक है।
  • शिक्षा: उम्मीदवार ने एमसीआई-मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पूरा किया होगा।
  • इंटर्नशिप: 1 साल की अनिवार्य इंटर्नशिप अगस्त 2024 तक पूरी होनी चाहिए।
  • पंजीकरण: या तो राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद या राज्य चिकित्सा परिषद पंजीकरण अनिवार्य है।
  • एफएमजीई प्रमाणपत्र: किसी भी विदेशी चिकित्सा संस्थान से प्राथमिक मेडिकल डिग्री रखने वालों के पास विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (एफएमजीई) पास प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • श्रेणी प्रमाणपत्र: श्रेणी-आधारित अंकों में छूट चाहने वाले उम्मीदवारों के पास आवश्यक श्रेणी प्रमाणपत्र होना चाहिए।

NEET PG 2024 Cut Off

एनईईटी पीजी परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद एनबीई एनईईटी पीजी 2024 के लिए कटऑफ मानदंड जारी करेगा। कटऑफ अंक न्यूनतम अंकों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। पिछले मानदंडों के अनुसार, NEET PG कटऑफ निम्न पर निर्धारित है:

Category Cut Off
General 50%
General PwBD 45%
ST/SC/OBC/reserved PwBD 40%

नीट पीजी 2024 Exam Pattern

उम्मीदवारों को NEET PG 2024 के लिए पहले से तैयार रहने के लिए नवीनतम NEET PG परीक्षा पैटर्न जानना चाहिए। नवीनतम NEET PG परीक्षा पैटर्न में परीक्षा का तरीका, परीक्षा की अवधि, प्रश्नों की संख्या और अंकन पैटर्न जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।
नवीनतम एनईईटी पीजी परीक्षा पैटर्न 2024 इस प्रकार है:

  • नीट पीजी परीक्षा मोड: परीक्षा पूरे भारत में नामित परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
  • NEET PG प्रश्न पत्र की भाषा: प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में होगा।
  • प्रश्नों की संख्या: NEET PG प्रश्न पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी।
  • प्रश्न प्रकार: प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रारूप में होगा जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे।
  • परीक्षा की कुल अवधि: परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे 30 मिनट होगी।
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक का अंकन होगा, और गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

NEET PG 2024 Required Documents

भारतीय अविएशन भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • पद योग्यता दस्तावेज
  • 10th कक्षा की मार्कशीट
  • 12th कक्षा की मार्कशीट
  • फोटो एवं सिग्नेचर
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

NEET PG 2024 में आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले NBEMS की वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाये
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले,https://natboard.edu.in/ SSC  की वेबसाइट पर रजिस्टर करे ।
  • इसके बाद दस्तावेजों को आवेदन प्रपत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान दें सही-सही भरे
  • फिर अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं साइनचर अपलोड करें।
  • इसके बाद विद्यार्थियों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने के बाद इसे अंतिम रूप से सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख ले

NEET PG 2024 Important Links

Start Date 16 अप्रेल 2024
Last Date 6 मई 2024
Apply Online Link Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs RK Student Point

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

WhatsApp Channel Join Now

Next Post Previous Post