Bhartiya Aviation Recruitment 2024 Exam Syllabus: एयरपोर्ट भर्ती योग्यता 10th पास 3508 पद

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 Exam Syllabus: भारतीय एविएशन सविसेस द्वारा सभी भारतीय हवाई अड्डो के लिए ग्राहक सेवा एजेंट और लोडर/हाउसकीपिंग के लिए पात्र भारतीय नागरिको (पुरुष और महिला ) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भर्ती का नोटिस जरी किया गया हे |भारतीय एविएशन भर्ती 2024 का अधिकारिक नोटिफिकेशन जरी कर दिया गया हे जिसमे कुल 3508 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हे | भारतीय एविएशन भर्ती 2024 में लोडर/हाउसकीपपंग तथा ग्राहक सेवा अभिकर्ता (CSA) के पदों के लिए BAS Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हे | इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हे जिसके आवेदन का लिंक और आवेदन की जानकारी निचे डी गयी हे भारतीय एविएशन भर्ती 2024 के आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रोसेस रखा गया हे | Bhartiya Aviation Recruitment 2024 के ऑनलाइन आवेदन की आरम्भिक तिथि 01 अप्रैल, 2024 से 30 जून,2024 तक की रखी गयी हे | BAS Recruitment के लिए आयु सीमा, अप्लिकेशन फी, तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी निचे दी गयी हे | आवेदन करने से पूर्व इच्छुक अभ्यर्थी एक बार अधिकारिक नोटिस जरूर पड़ ले |

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 Exam Syllabus: एयरपोर्ट भर्ती योग्यता 10th पास 3508 पद

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 Overview

Recruitment Organization Bhartiya Aviation Services
Post Name CSA & Housekeeping
Vacancies 3805
Salary/ Pay Scale 12000-30000
Job Location Post Wise
Category Airport
Mode of Apply Online
Last Date Form 31-08-2024
Official Website bhartiyaaviation.in/

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 Exam Syllabus

भारतीय एविएशन भर्ती 2024 में सभी हवाई अड्डो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हे जिसमे लोडर/हाउसकीपपंग और एयरपोटक ग्राउंड स्टाफ/सीएसए के पदों पर भर्ती निकाली गयी हे जिसमे BAS Rcruitment 2024 में विभाग द्वारा अधिकारक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया था जिसमे कुल पदों की संक्या 3508 हे
भारतीय एविएशन सर्विसेस के अधिकारिक नोटिस के अनुसार विभाग द्वारा एग्जाम CBT (कंप्यूटर बेस्ड ) या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी तरह से लिया जा सकता हे इस एग्जाम में माइनस मार्किंग भी रखी गयी हे जिसकी जानकारी निचे  दी गयी हे
विषय पाठ्यक्रम मार्क्स
अंग्रेज़ी पर्यायवाची और विलोम, एक शब्द प्रतिस्थापन,
शब्दावली और व्याकरण कौशल, त्रुटियों को पहचानना,
वाक्य, पैरा जंबल्स को पुनर्व्यवस्थित करना, सक्रिय और
निष्क्रिय आवाज, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भाषण रूपांतरण और
कथन, वाक्यों का फेरबदल, मार्ग में भाग, समझ मार्ग, क्रिया,
काल, संधि, अनुच्छेद, मुहावरा।
40
सामयिकी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय 10
विज्ञान और विमानन ज्ञान भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और विमानन ज्ञान 10
सामाजिक अध्ययन इतिहास, राजनीति और भूगोल 10
अंक गणित प्रतिशत, लाभ और हानि, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात और अनुपात, औसत कार्य और समय, समय की गति और दूरी, संख्या प्रणाली, घातांक और विकिरण 15

बीजगणित, क्षेत्रमिति, ज्यामिति, त्रिकोणमिति
तर्क शक्ति कोडिंग-डिकोडिंग, वर्णमाला श्रृंखला, संख्या श्रृंखला, लुप्त संख्याएं, पासा, रक्त संबंध, कैलेंडर और घड़ी, बैठने की व्यवस्था, पहेली, अनुक्रम व्यवस्था, न्याय 15

  • उपरोक्त पाठ्यक्रम में 2 खण्ड हैं, दोनों खण्डों को मिलाकर प्रश्नों की संख्या 100 होगी, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • भाग ए में अंग्रेजी से 40 प्रश्न होंगे। अभ्यर्थी को 40 प्रश्नों में से 15 प्रश्न अनिवार्य रूप से सही करने होंगे अन्यथा 15 से कम प्रश्न सही होने पर अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण माना जायेगा।
  • न्यूनतम अर्हता अंक परीक्षा के कुल अंकों का 35% होंगे लेकिन अंग्रेजी के 15 प्रश्नों का सही उत्तर देना होगा अन्यथा उम्मीदवार को अनुत्तीर्ण माना जाएगा।

BAS Recruitment 2024 परीक्षा का तरीका

परीक्षा कंप्यूटर टेस्ट (सीबीटी) मोड या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

BAS Recruitment 2024 परीक्षा का माध्यम

पेपर द्विभाषी यानि हिंदी और अंग्रेजी में होगा लेकिन किन्ही कारणों से हिंदी और अंग्रेजी संस्करण के बिच कीसी भी अस्पष्टता की स्थिथि में अंग्रेजी संस्करण को ही अंतिम माना जाएगा

BAS Recruitment 2024 परीक्षा की अंकन योजना

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जायेंगे |

BAS Recruitment 2024 परीक्षा चयन की विधि

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा या ऑफ़लाइन परीक्षा 
केवल पात्र उम्मीदवार ही पूरे भारत में चयनित केंद्रों पर भारतीय एविएशन सर्विसेज द्वारा आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा या ऑफ़लाइन परीक्षा से गुजरेंगे।
  • साक्षात्कार
परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का फिर साक्षात्कार लिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का इंटरव्यू में चयन हो जाएगा, फिर उनकी ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

नोट:- आवास की व्यवस्था व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 Important Links

Start Date 01 अप्रेल 2024
Last Date 31 OCTOBER 2024
Apply Online Link Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs RK Student Point

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

WhatsApp ChannelJoin Now

Next Post Previous Post