NPCIL Recruitment 2024: Stipendiary Trainees 267 vacancy eligibility 12th pass

 NPCIL Recruitment 2024: Stipendiary Trainees 267 vacancy eligibility 12th pass: NPCIL (न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) भारत की प्रमुख सरकारी कंपनी है जो परमाणु ऊर्जा उत्पादन और अनुसंधान में लगी हुई है। यह कंपनी भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का अहम हिस्सा है और देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। NPCIL की तरफ से बहुत शानदार मोका हे जिसमे इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन लिंक के द्वारा आवेदन कर सकते हे आवेदन करने से पहले एक बार अधिकारिक नोटिस जरुर देख ले

NPCIL Recruitment 2024 Notification

NPCIL की तरफ से एक बहुत ही अच्छा मोका हे जिसमे विभाग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया हे जिसमे Stipendiary Trainees के कुल 267 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया हे इच्छुक अभ्यर्थी निचे दिए गये लिंक से आवेदन कर सकते हे NPCIL Stipendiary Trainees भर्ती 2024 में आवेदन की अनितं तिथि 11/09/2024 को 16:00 hrs. बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हे

NPCIL Recruitment 2024 Overview

Overview
Recruitment Organization NPCIL
Post Name Various Posts
Vacancies 267
Salary/ Pay Scale 20000 - 22000
Job Location Rawatbhata(All India)
Category Stipendiary Trainee
Mode of Apply Online
Last Date Form 11-09-2024
Official Website NPCIL

NPCIL Recruitment 2024 Post

 NPCIL Recruitment 2024 के अधिकारीक नोटिस में विभाग द्वारा रिज़र्व तथा नॉन रिज़र्व दोनों प्रकार के कुल 267 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हे जिसकी अधिक जानकारी  के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिस देखे

 NPCIL Recruitment 2024 Important Dates

Event Date
Notice Release 22/08/2024
Apply Date 22/08/2024
Last Date 11/09/2024

NPCIL Recruitment 2024 Place of posting

अधिकारिक नोटिस के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को रावतभाटा, राजस्थान, एनपीसीआईएल में तैनात किया जाएगा। तथापि, उन्हें यथावश्यक भारत में किसी भी स्थान पर सेवाएँ प्रदान करनी होगी एवं किसी भी अन्य इकाई/स्थल, मुख्यालय (मुम्बई) या एनपीसीआईएल की आगामी परियोजनाओं में निगम के हितों के अनुसार तैनात किया जा सकता है।

NPCIL Recruitment 2024 Period of Training

श्रेणी-॥ वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु (एसटी/टीएन) के पद हेतु प्रशिक्षण की अवधि 2 वर्ष है। 

NPCIL Recruitment 2024 Application Fee

पंजीयन शुल्क सामान्य (अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रूपये व आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रिमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रिमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया क्षेत्र) के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 0/- रूपये तथा दिव्यांगजन के लिए आवेदन शुल्क 0/- रूपये रखी गयी है

Category Application Fee
General, EWS, OBC रूपये 100/-
SC, ST, Ex-serviceman, DODPKIA, Female, employees of NPCIL  रूपये  0/-
दिव्यांगजन रूपये  0/-

 NPCIL Recruitment 2024 Age limit

 NPCIL Stipendiary Trainees भर्ती 2024 के अधिकारीक नोटिस में विभाग ने आयु सिमा अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तथा कारागार विभाग भर्ती में अधिकतम आयु सिमा 24 वर्ष होनी चाहिए | अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की आयु में छूट चाहता हे तो अधिकारीक नोटिस देखे

 NPCIL Recruitment 2024 Pay Sacale

पदों का नाम वृत्तिका stipend (₹)
श्रेणी-॥ वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु (एसटी/टीएन)- प्रचालक Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN)- Operator 
  • प्रशिक्षण के प्रथम वर्ष के दौरान ₹20,000/-प्रति माह वृत्तिका । During 1st year of training stipend of 20,000/- Per Month.
  • प्रशिक्षण के दूसरे वर्ष के दौरान ₹22,000/-प्रति माह वृत्तिका । During 2nd year of training stipend of 22,000/- Per Month
  • बुक भत्ता (एक बार) Book allowance (one time grant) - 3000/-
  • श्रेणी-॥ वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु (एसटी/टीएन) अनुरक्षक Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN)- Maintainer

    प्रशिक्षण की सफलतापूर्वक समाप्ति के उपरांत, संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को संशोधित वेतन संरचना (वेतन मैट्रिक्स) सीसीएस (आरपी) नियम, 2016 के अंतर्गत ₹21,700/- में लेवल 3 में तकनीशियन/बी (ग्रुप सी) के पद हेतु नियुक्ति पर विचार किया जाएगा। प्रचलित नियमों के अनुसार, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्य निष्पादन के आधार पर अतिरिक्त वेतन वृद्धि भी प्रदान की जा सकती है।

    NPCIL Recruitment 2024 Physical 

    पदों का नाम शारीरिक मानक
    श्रेणी-॥ वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु (एसटी/टीएन)- प्रचालक Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN)- Operator  Minimum height: 160 Cms., Minimum Weight: 45.5 Kgs.  
    श्रेणी-॥ वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु (एसटी/टीएन) अनुरक्षक Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN)- Maintainer

     NPCIL Recruitment 2024 Application Mode

     NPCIL Recruitment 2024 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी सेवा केंद्र पर जाकर या स्वयं NPCIL अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

     NPCIL Recruitment 2024 Eligibility Criteria

    पदों का नाम वृत्तिका stipend (₹)
    श्रेणी-॥ वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु (एसटी/टीएन)- प्रचालक
    Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN)-
    Operator
  • HSC (10+2) अथवा ISC विज्ञान विषयों के साथ
    (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय के साथ)
     सामूहिक रूप से कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • कम से कम एसएससी स्तरीय परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए।
  • श्रेणी-॥ वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु (एसटी/टीएन)
    अनुरक्षक Category-II Stipendiary Trainee
     (ST/TN)- Maintainer
  • SSC (10th) विज्ञान एवं गणित विषय में अलग-अलग 50% न्यूनतम अंक एवं संबंधित ट्रेड (इलेक्ट्रिशियन / फिटर/इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स / मशीनिस्ट/टर्नर/ वेल्डर) में दो वर्ष का आईटीआई प्रमाण पत्र ।
  • उन ट्रेडों के लिए जिनकी ITI कोर्स की अवधि 2 वर्ष से कम हैं, संबंधित अभ्यर्थियों को कोर्स समाप्ति के बाद संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।
  • कम से कम SSC स्तरीय परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए ।

  • नोट Note:
     1) आईटीआई का प्रमाणपत्र उस संकाय (ट्रेड) में होना चाहिये जिसका सम्बंध ओएंडएम मे प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के क्षेत्र से हो। The ITI certificate should be
    2) उन संकायों (ट्रेडों) में जिनकी आईटीआई के पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्षों से कम है तथा अभ्यर्थी ने पाठ्यक्रम समाप्त होने के पश्च्यात विभिन्न उद्योगों/संस्थाओं में उस
    संकाए में एक वर्ष का शिक्षुता प्रशिक्षण पूर्ण किया हो तो उसे एक वर्ष का अनुभव
    माना जाएगा। इंटर्नशिप की अवधि को अनुभव नही माना जाएगा

    NPCIL Recruitment 2024 Selection Process

    • लिखित परीक्षा (चरण 1 प्रारंभिक परीक्षा, तथा चरण-2 प्रगत परीक्षा)
    • शारीरिक मानक
    • दस्तावेज सत्यापन
    • Skill Test
    लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित अथवा कम्प्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) होगी।

    NPCIL Recruitment 2024 Required Documents

     भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

    • पद योग्यता दस्तावेज
    • 10th कक्षा की मार्कशीट
    • 12th कक्षा की मार्कशीट
    • फोटो एवं सिग्नेचर
    • कास्ट सर्टिफिकेट
    • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
    • आधार कार्ड
    • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

    NPCIL Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें

    • ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, NPCIL के पॉर्टल पर रजिस्टर करे ।
    • apply now पर क्लिक करे 
    • इसके बाद आवेदन प्रपत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान दें सही-सही भरना है।
    • फिर अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं साइनचर अपलोड करें।
    • इसके बाद विद्यार्थियों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
    • आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने के बाद इसे अंतिम रूप से सबमिट कर देना है।
    • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लेना चाहिए।

    NPCIL Recruitment 2024 Recruitment Important Links

    Start Date 08 जुलाई 2024
    Last Date 06 अगस्त 2024
    Apply Online Link Click Here
    Official Notification Click Here
    Official Website Click Here
    Join WhatsApp Group Click Here
    Join Telegram Click Here
    Check All Latest Jobs RK Student Point

    WhatsApp GroupJoin Now

    Telegram GroupJoin Now

    WhatsApp ChannelJoin Now

    Next Post Previous Post