Railway NTPC Uder Graduate Vacancy 2024 RRB NTPC भर्ती योग्यता Graduation 3445 Vacancies

Railway NTPC Uder Graduates के लिए रेलवे बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती का नोटिस जारी कर दिया हे जिसका अधिकारिक नोटिस विभाग ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया हे रेलवे द्वारा भर्ती कई पदों पर निकली गयी हे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा भर्ती में कुल 3445 रिजर्व और नॉन रिजर्व दोनों तरह के पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया गया हे इचुक एवं योग्य अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हे इस पोस्ट में आपको आयु सीमा, आवेदन फी , योग्यता जेसी सभी जानकारी निचे दी जा रही हे आयु सीमा में छूट तथा अन्य डिटेल्ड जानकारी के लिए और आवेदन से पहले एक बार अभ्यर्थी अधिकारिक नोटिस जरूर पड़े

RRB NTPC Recruitment 2024 Notification

RRB NTPC 2024 Notification का नोटिफिकेशन 3445 पदों पर जारी कर दिया है। रेलवे विभाग भर्ती 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे एनटीपीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया है। RRB NTPC 2024 वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 21-09-2024 से 20-10-2024 मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। जिसमे ग्रेजुएशन वालो के लिए रेलवे भर्ती 2024 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन भरे गये फॉर्म ही मान्य होंगे |

NTPC Uder Graduate Vacancy 2024 Overview

Overview
Recruitment OrganizationRRB
Post NameVarious Posts
Vacancies3445 
Salary/ Pay ScaleLavel 2 - Lavel 3
Job LocationAll Over India
CategoryNTPC
Mode of ApplyOnline
Last Date Form20/10/2024
Official Websiterrbapply.gov.in

RRB NTPC UG Vacancy 2024 Post Overview

RRB NTPC 2024 Undergraduate Lavel
पद नामकुल पद
Commercial Cum Ticket Clerk2022
Accounts Clerk Cum Typist361
Junior Clerk Cum Typist990
Trains Clerk72
Total3445

RRB Non-Technical Vacancy 2024 Eligibility

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित न्यूनतम पात्रता आवश्यकताओं के अनुसार पात्र होना चाहिए। आरआरबी एनटीपीसी 2024 ईम के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा नीचे दी गई है।

RRB NTPC Vacancy 2024 Age Limit

विभाग द्वारा Graduation लेवल तथा Undergration लेवल में अलग अलग आयु सीमा रखी गयी हे जिसमे Graduation Level की सभी पोस्टो में आवेदन करने के लिए आयु सीमा दिनांक 01-07-2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 36 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हे वहीँ Undegraduation Level की सभी पोस्टो में आवेदन करने के लिए आयु सीमा दिनांक 01-07-2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 33 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हेआयु में छूट अभ्यर्थी के केटेगरी तथा आरक्षण के अनुसार रखा गया हे जो अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकता हे

RRB NTPC Recuruitment 2024 Application Fee

सभी उम्मीदवारों के लिए CBT में उपक्तित होने पर 500/- रुपये के इस शुल्क में से 400/- रुपये की राशी बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी।
उन उम्मीदवारों के हिए जो ST/SC/WOMEN/ex-servicemen/ट्रांसजेंडर/PwD/Economically Backward Class (EBC)/EWS 250/- रुपये का यि शुल्क CBT में उपक्तित होने पर  राशी बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी।

वर्गशुल्क
Other Categoryरूपये 500/-
ST/SC/WOMEN/
ex-servicemen/
ट्रांसजेंडर/PwD/
Economically
Backward Class
\(EBC)/EWS
रूपये 250/-
भुगतान का प्रकारऑनलाइन
NOTE: Only candidates who attend
CBT will get a refund of their
examination fee as mentioned Above.

RRB NTPC Vacancy 2024 important dates

RRB NTPC 2024 Undergraduate Lavel
EventDate
Notice Release21/09/2024
Apply Date21/09/2024
Last Date20/10/2024

RRB NTPC Vacancy 2024 भती प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में निम्न लिखित चरण शामिल होंगे

  • कम्पुटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी-DV)
  • मेडिकल परीक्षा (एमई-ME)

RRB NTPC Vacancy 2024 Application Mode

RRB रेलवे तकनीशियन 2024 भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी सेवा केंद्र पर जाकर या स्वयं आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन ऑनलाइन कर सकते है

RRB NTPC Recruitment 2024 वेतन (Pay Scale )

RRB NTPC 2024 Undergraduate Lavel
पद नामPay LavelInitial Pay
Commercial Cum Ticket Clerk321700
Accounts Clerk Cum Typist219900
Junior Clerk Cum Typist219900
Trains Clerk219900

RRB NTPC Vacancy 2024 Requared Qualification

RRB NTPC 2024 Undergraduate Lavel
पद नामEligibility
Commercial Cum Ticket ClerkGraduate Degree from a recognized university
and
equivalent Typing proficiency in Hindi/English on computer
Accounts Clerk Cum Typist
Junior Clerk Cum Typist
Trains Clerk

RRB NTPC भर्ती 2024 Required Documents

RRB रेलवे तकनीशियन 2024 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • भर्ती योग्यता दस्तावेज
  • 10th कक्षा की मार्कशीट
  • 12th कक्षा की मार्कशीट
  • फोटो एवं सिग्नेचर
  • Cast Certificate
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

RRB Non-Technical Vacancy 2024 भर्ती में आवेदन कैसे करें

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, https://www.rrbapply.gov.in/ RRB  की वेबसाइट पर रजिस्टर करे ।
  • लॉगिन करे
  • इसके बाद दस्तावेजों को आवेदन प्रपत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान दें सही-सही भरना है।
  • फिर अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं साइनचर अपलोड करें।
  • इसके बाद विद्यार्थियों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने के बाद इसे अंतिम रूप से सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लेना चाहिए।

Important Links

Start Date21/September/2024
Last Date20/October/2024
Apply Online LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Check All Latest JobsRK Student Point

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

WhatsApp ChannelJoin Now

Next Post Previous Post