Railway Technician Vacancy 2024 14298 Posts योग्यता 10th पास

Railway Technician Vacancy 2024 के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था जिसे अब रेलवे बोर्ड द्वारा दोबारा से रेओपेन किया गया है जिसमे वंचित या छूटे हुवे अभ्यर्थी दोबारा अपना फॉर्म भर सकते हे जिसका लिंक निचे दिया हे | RRB Technician Recuruitment 2024 का नोटिफिकेशन 9144 पदों पर जारी किया गया था जिसे अब दोबारा 14298 पदों के खोला गया हे। रेलवे तकनीशियन 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे तकनीशियन 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया है। RRB Technician Recuruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 02-10-2024 से 16-10-2024 मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। रेलवे तकनीशियन 2024 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखे ।

RRB Technician Recuruitment 2024

RRB Technician Recuruitment 2024 Vacancy Overview

पद नामकुल पद
तकनीहशयन ग्रेड- I हसग्नि-
तकनीहशयन ग्रेड-III-
Total14298

RRB Technician Recuruitment 2024 Medical Exam Eligibility

चिकित्सा
मानक
सामान्य फिटनेसदृशि मानक
ए-3शारीररक रूप से हर
तरह से फिट
i) दू र दृष्टि: चश्मे के साथ या उसके बिना 6/9, 6/9
(लेंस की शक्ति 2डी से अधिक नही
ii) निकट दृष्टि: एसएन: 0.6,0.6 चश्मे के साथ या
चश्मे के बिना , और
iii) कलर विजन: दूरबीन विजन, नाइट विजन और
 मेसोपिक विजन के लिए टेस्ट पास करना होगा
बी 1शारीररक रूप से हर
तरह से फिट
i) दूर दृष्टि : 6/9, 6/12 चश्मे के साथ या बिना चश्मे के
(लेंस की क्षमता 4डी से अधिक नही ),
ii) निकट दृष्टि: एसएन: 0.6, 0.6 चश्मे के साथ या बिना
जब पढना या बंद काम करना आवश्यक हो और
iii) कलर विजन, दूरबीन विजन, नाइट विजन और मेसोपिक
विजन के हिए टेस्ट पास करना होगा ।
बी 2शारीररक रूप से हर
तरह से फिट
i) दूर दृष्टि: चश्मे के साथ या उसके बिना 6/9, 6/12
(लेंस की क्षमता 4डी से अधिक नही ) ।
ii) निकट दृष्टि: एसएन: 0.6, 0.6 चश्मे के साथ या बिना
जब पढना या बंद काम करना आवश्यक हो ,
और
iii) दूरबीन दृष्टि  के हिए परीक्षण पास करना होगा।

RRB Technician Recuruitment 2024 Age Limit

आवेदक दिनांक 01-07-2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 36 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हे आयु में छूट अभ्यर्थी के केटेगरी तथा आरक्षण के अनुसार रखा गया हे जो अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकता हे

RRB Technician Recuruitment 2024 Application Fee

सभी उम्मीदवारों के लिए CBT में उपक्तित होने पर 500/- रुपये के इस शुल्क में से 400/- रुपये की राशी बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी।
उन उम्मीदवारों के हिए जो ST/SC/WOMEN/ex-servicemen/ट्रांसजेंडर/PwD/Economically Backward Class (EBC)/EWS 250/- रुपये का यि शुल्क CBT में उपक्तित होने पर  राशी बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी।

वर्गशुल्क
Other Categoryरूपये 500/-
ST/SC/WOMEN/
ex-servicemen/
ट्रांसजेंडर/PwD/
Economically
Backward Class
\(EBC)/EWS
रूपये 250/-
भुगतान का प्रकारऑनलाइन

RRB Technician Recuruitment 2024 important dates

EventDate
Notice Release02/10/2024
Apply Date02/10/2024
Last Date16/11/2024

RRB Technician Recuruitment 2024 भती प्रशक्रया

भती प्रहक्रया मेंहनम्नहिल्लित चरर् शाहमि िोंगे

  • कम्पुटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी-DV)
  • मेडिकल परीक्षा (एमई-ME)

RRB Technician Recuruitment 2024 Application Mode

RRB रेलवे तकनीशियन 2024 भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी सेवा केंद्र पर जाकर या स्वयं आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन ऑनलाइन कर सकते है

RRB Technician Recuruitment 2024 वेतन (Pay Scale )

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार तकनीहशयन ग्रेड- I हसग्नि के 1092 उक्त पदों का वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल L-5 निर्धारित है। tatha राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार तकनीहशयन ग्रेड-III के 8052 उक्त पदों का वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल L-2 निर्धारित है।

RRB Technician Recuruitment 2024 Requared Qualification

तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इंस्ट्रूमेंटेशन में विज्ञान स्नातक या बी.एससी. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इंस्ट्रूमेंटेशन की बुनियादी धाराओं के किसी भी उप-धारा के संयोजन में या उपरोक्त किसी भी मुख्य स्ट्रीम में या उनके किसी भी संयोजन में इंजीनियरिंग में डिग्री। या उपरोक्त मौलिक धाराओं में से किसी में या उन धाराओं के किसी भी संयोजन में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा। 

तकनीशियन ग्रेड 3 के लिए योग्यता: इलेक्ट्रिशियन/वेल्डर/फिटर जेसे कई  एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई।

RRB Technician Recuruitment 2024 Required Documents

RRB रेलवे तकनीशियन 2024 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10th कक्षा की मार्कशीट
  • 12th कक्षा की मार्कशीट
  • ITI की मार्कशीट
  • Diploma मार्कशीट
  • फोटो एवं सिग्नेचर
  • Cast Certificate
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

RRB Technician Recuruitment 2024 भर्ती में आवेदन कैसे करें

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, https://www.rrbapply.gov.in/ RRB  की वेबसाइट पर रजिस्टर करे ।
  • लॉगिन करे
  • इसके बाद दस्तावेजों को आवेदन प्रपत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान दें सही-सही भरना है।
  • फिर अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं साइनचर अपलोड करें।
  • इसके बाद विद्यार्थियों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने के बाद इसे अंतिम रूप से सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लेना चाहिए।

Important Links

Start Date02/10/2024
Last Date16/11/2024
Apply Online LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Check All Latest JobsRK Student Point

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

Next Post Previous Post