Rajasthan GNM Form Date 2024-25 राजस्थान जीएनएम के फॉर्म 2025 जाने सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan GNM Form Date 2024-25 चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (Rajasthan GNM Course) में प्रवेश के लिए Rajasthan GNM Admission Form जारी किये जायेंगे । जो भी विद्यार्थी राजस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वह सभी Rajasthan GNM Form Date 2024-25 का इंतजार कर रहे हैं। विद्यार्थी खोज कर रहे हैं कि राजस्थान जीएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे? हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे की जीएनएम के फॉर्म कब से भरे जायेंगे |

Rajasthan GNM Form Date 2024-25 राजस्थान जीएनएम के फॉर्म 2025 जाने सम्पूर्ण जानकारी

राजस्थान जीएनएम एडमिशन 2024 25 में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए हम जीएनएम फॉर्म डेट 2024-25, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया तथा फॉर्म से जुडी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी है। राजस्थान जीएनएम में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को यहां दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जरूर देखे |

Rajasthan GNM Form Date 2025 Notification

Course Name General Nursing and Midwifery (GNM)
Department Department of Health and Family Welfare
Course Duration 3 Year (+6 Month Internship)
Admission Process Merit Based
Admission Mode Online
Session 2024-25
Application Form November 2024 (Last Week)
Official Website Rajswasthya

Rajasthan GNM Form Date 2025 एग्जाम डेट

Rajsthan जीएनएम फॉर्म 2025 का इन्तेजार कर रहे छात्र छात्राओं को बता दे की आप सभी को अभी कुछ समय और इन्तेजार करना होगा | चिकित्सा स्वस्थ एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जीएनएम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 से के प्रवेश फॉर्म से संभंधित कोई भी आदेश अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी नही किया गया हे मगर अन्य मीडिया स्त्रोत के अनुसार , RAJSTHAN GNM 2024-25 के लिए आवेदन फॉर्म नवम्बर में शुरू होने सम्भावना हे नहीं तो दिसम्बर के प्रथम सप्ताह तक आवेदन शुरू होने की सम्भावना हे |

Rajasthan GNM Form Date 2025 Course Duration

राजस्थान जीएनएम(जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी)  COURSE की अवधि 3 वर्ष  की होती हे जिसमे  6 महीने की इंटर्न शिप शामिल हे |

Rajasthan GNM Form Date 2025 सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान जीएनएम कोर्स में आवेदन के बाद आवेदको की मेरिट लिस्ट के अनुसार सेलेक्शन किया जाता हे|

Rajasthan GNM Form Date 2025 शेक्षणिक योग्यता

Rajasthan GNM पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए विद्यार्थियों का किसी भी स्पेशल क्लास से पास होना जरुरी नही हे
जीएनएम में आवेदन के लिए मात्र आपका 12th पास होना जरूरी हे मगर जिस भी विद्यार्थी ने 12th विज्ञान वर्ग( फिजिक्स कैमिस्ट्री , बायोलॉजी ) से पास करी होगी उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी |

Rajasthan GNM Form Date 2025 आयु सीमा

राजस्थान GNM फॉर्म 2024 में आवेदन के लिए पुरुष की आयु सीमा निम्नतम आयु सीमा 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तथा महिलाओं के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 34  वर्ष रखी गयी हे |

Rajasthan GNM Form Date 2025 Fees

Rajasthan GNM Application Form 2025 में सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को 220/- रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थी को 110/- रूपये की फीस ई-मित्र / सीएससी नेटवर्क से जमा कराना अनिवार्य है। उक्त शुल्क पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भी जमा कराया जा सकता है।

Rajasthan GNM Form Date 2025 Important Links

Start DateComming Soon
Last DateComming Soon
Apply Online LinkClick Here
Official NotificationComming Soon
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Check All Latest JobsRK Student Point

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

WhatsApp ChannelJoin Now

Next Post Previous Post