UOK Supllymentry Form 2024 कोटा यूनिवर्सिटी पूरक परीक्षा फॉर्म आवेदन शुरू
UOK Supllymentry Form 2024 का नोटिफिकेशन अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया हे
पूरक परीक्षा का इन्तेजार कर रहे छात्र छात्राओ का इन्तेजार अब खत्म हुआ
यूनिवर्सिटी ने पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख और आवेदन का लिंक अधिकारिक
वेबसाइट पर ओपन करवा दिया हे यह अधिकारिक नोटिस 30 नवम्बर को जारी किया गया
UOK Supllymentry Form 2024 Notification
University of Kota UG Supplimentry form 2024 जरी कर दिए गये हे UOK की अधिकारीक वेबसाइट पर हाल ही में कोटा यूनिवर्सिटी के बी. ए., बी.कॉम., और बी.एस.सि. के सुप्लिमेंट्री के आवेदन फॉर्म का नोटिफिकेशन हुए जारी जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी जार रही हे और साथ ही आवेदन लिंक भी निचे दिए गये हे कोटा यूनिवर्सिटी में बीए बीएससी और बीकॉम के पूरक परीक्षा के आवेदन फॉर्म जरी किये हे जिनमे कोटा यूनिवर्सिटी की पूरक परीक्षा के फॉर्म 01 दिसम्बर 2024 से शुरू हो रहे है। विद्यार्थी कोटा यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे हे और जिनके सप्लीमेंट्री आ गयी हे वो आवेदन जरूर करें
UOK Supllymentry Form 2024 Important Dates
क्र. सं. | शुल्क विवरण | ऑनलाइन पूरक परीक्षा शुल्क जमा करवाने की तिथि | संबद्धित महाविद्यालय में चालान एवं अंकतालिका की प्रति सहित परीक्षा आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा कराने की तिथि |
---|---|---|---|
1. | साधारण शुल्क के साथ | 01.12.2024 से 07.12.2024 तक |
02.12.2024 से 15.12.2024 तक |
2. | रु. 100/- विलम्ब शुल्क के साथ | 08.12.2024 से 10.12.2024 तक |
|
3. | पूरक परीक्षा के शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क के साथ | 11.12.2024 से 12.12.2024 तक |
UOK Supllymentry Form 2024 Fees
- पूरक परीक्षा आवेदन शुल्क - 50/- रूपये प्रति नियमित / पूर्व छात्र/स्वंयपाठी छात्रों हेतु
- पूरक परीक्षा शुल्क - 760/- रूपये प्रति छात्र
- बकाया अनिवार्य - 350/- रूपये प्रति विषय
UOK Supllymentry Form 2024 Documents
- इस वर्ष के रोल नंबर
UOK Supllymentry Form 2024
- सर्वप्रथम विश्वविद्यालय Website www.uok.ac.in अथवा www.univexam.org/Uok/ पर Supplementary Exam-2024 लिंक पर क्लिक करें तथा Apply for Supp Form-2024 पर क्लिक करने पर जिस कक्षा के लिए पूरक परीक्षा हेतु आवेदन करना है, उस कक्षा का चयन कर Proceed पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात् आवेदक को अपनी मुख्य परीक्षा-2024 का अनुक्रमांक (Roll No.) प्रविष्ट करने के बाद स्क्रीन पर Print Exam Form 2024 पर क्लिक करने पर अभ्यर्थी द्वारा जमा करवाये जाने वाले शुल्क प्रदर्शित होगा, जिसका अभ्यर्थी को प्रिन्ट लेना है, उसके पश्चात् Make Payment पर क्लिक कर, नेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड के माध्यम से आवश्यक प्रविष्ठियां कर, पूरक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाना है। ऑनलाईन सफलतापूर्वक भुगतान किये जाने के उपरान्त, भुगतान किये गये चालान की प्रति प्रदर्शित होगी, जिनका अभ्यर्थी द्वारा प्रिन्ट ले कर, पूरक परीक्षा आवेदन पत्र का प्रिन्ट लेना है।
- ऑनलाईन आवेदन पत्र की दो प्रतियां प्राप्त करने के उपरान्त अभ्यर्थी को पूरक परीक्षा आवेदन पत्र पर यथा स्थान स्वयं के हस्ताक्षर करते हुए अंकतालिकाओं की प्रमाणित प्रतियां संलग्न करते हुए सम्बन्धित महाविद्यालय में 02 पूरक परीक्षा आवेदन पत्र की प्रतियों मय चालान जमा करवाया जाना है।
- ऑनलाईन पूरक परीक्षा आवेदन प्रक्रिया में आवेदक अपने स्तर पर यह सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने सम्बन्धित प्रविष्ठियां सावधानीपूर्वक भरी हैं तथा पूरक परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित प्रक्रियानुसार निश्चित समयावधि जमा करवा दिया गया है। इस बाबत् आवेदक द्वारा की गई त्रुटि के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।
- यहां उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत पूरक परीक्षा शुल्क आई.सी.आई.सी. बैंक के माध्यम से जमा करवाया जा रहा है। उक्त शुल्क राशि का पृथक से मिलान (Reconciliation) किया जावेगा, उक्त स्थिति में पूरक परीक्षा शुल्क के सम्बन्ध में आवेदक द्वारा किसी प्रकार की हेराफेरी/कूटरचित दस्तावेज तैयार किया जाना पाया जाता है तो, पूरक परीक्षा आवेदन पत्र तो निरस्त किया कर दिया जावेगा, साथ ही अभ्यर्थी के विरूद्ध विश्वविद्यालय द्वारा नियमानुसार कार्यवाही भी की जा सकेगी।
- आवेदक को अपनी पूरक परीक्षा शुल्क के जमा करवाये गये चालान की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखनी है, ताकि भविष्य में परिणाम लम्बित / बकाया रहने की स्थिति या शुल्क सम्बन्धी कोई विसंगति पाये जाने पर, बतौर सबूत प्रस्तुत किया जा सके।
UOK Time Table Important Links
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Check All Latest Jobs | RK Student Point |