रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 : 32000 पद, योग्यता 10 पास, सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से करें आवेदन

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए अधिकारिक नोटिस जारी कर दिया हे यह नोटिस अभी डिटेल्ड में जारी नही किया गया हे यह एक शोर्ट नोटिस हे जिसे अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया हे | इस आर्टिकल में हम आपको इस शोर्ट नोटिस में दिए गये सभी अपडेट के बारे में विस्तार से बताने वाले हे | इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हे |  आवेदन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जेसे - आवेदन का लिंक, आयु सीमा, आवेदन के लिए योग्यता आदि  आपको निचे दी जा रही हे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े आवेदन करने से पहले आवेदक एक बार अधिकारिक नोटिस जरूर पड़े

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 : 32000 पद, योग्यता 10 पास, सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से करें आवेदन

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 Notification

RRB Group D Vacancy 2025 का अधिकारिक शोर्ट नोटिस जारी कर दिया गया हे जिसमे लगभग सभी जानकारी दी गयी हे रेलवे विभाग के द्वारा इस बार ग्रुप डी में लगभग 32,000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हे | RRB के द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे गये हे ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन लिंक 23 जनवरी 2025 से ओपन कर दिया जाएगा | इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी किसी भी ऑनलाइन शॉप या स्वयं से अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता हे आवेदन करने का तरीका निचे दिया गया हे आवेदन की अंतिम तिथि 22 फ़रवरी 2025 को रखी गयी हे अंतिम तिथि का इंतेजार न करते हुवे आवेदक जल्दी से इस बम्पर भर्ती के लिए आवेदन कर दे अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार अधिकारिक नोटिस जरूर पड़े | 
  

RRB ग्रुप डी भर्ती 2025 आयु सीमा

रलवे विभाग द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए निम्नतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गयी हे और अधितम आयु सीमा 36 वर्ष तक रखी गयी हे 

RRB Groupt D Vacancy 2025 Posts

रेलवे विभाग की तरफ से यह एक शोर्ट नोटिस जारी किया गया हे इसलिए इसमें सिर्फ भर्ती के कुल पदों के वारे में बताया गया हे इन कुल पदों में भी अभी और बढोतरी या कमी देखि जा सकती हे यह पद लगभग 32,000 तक बताये गये हे जो निम्न प्रकार हे 
Name of the postInitial Pay (Rs.)Post-Wise Educational Qualification & Medical StandardAge (as on 01.07.2025)Total Vacancies (All Railways)
Various Posts in Level 1 of 7th CPC Pay Matrix18000See Annexure A in the detailed CEN18-36 years32000 (Approx.)

RRB Groupt D Vacancy 2025 Application Fee

सभी उम्मीदवारों के लिए CBT में उपक्तित होने पर 500/- रुपये के इस शुल्क में से 400/- रुपये की राशी बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी।
उन उम्मीदवारों के हिए जो ST/SC/WOMEN/ex-servicemen/ट्रांसजेंडर/PwD/Economically Backward Class (EBC)/EWS 250/- रुपये का यि शुल्क CBT में उपक्तित होने पर  राशी बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी।

वर्गशुल्क
Other Categoryरूपये 500/-
ST/SC/WOMEN/
ex-servicemen/
ट्रांसजेंडर/PwD/
Economically
Backward Class
\(EBC)/EWS
रूपये 250/-
भुगतान का प्रकारऑनलाइन

RRB Groupt D Vacancy 2025  important dates

EventDate
Apply Date23/01/2025
Last Date22/02/2025

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 भर्ती प्रक्रिया

  • कम्पुटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी-DV)

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 Application Mode

रेलवे ग्रुप डी 2025 भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी सेवा केंद्र पर जाकर या स्वयं आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन ऑनलाइन कर सकते है

Railway Group D Vacancy Pay Scale

Railway विभाग के द्वारा सभी भर्तियो में लेवल 1 के 7th पे ग्रेड के अनुसार इनिशितल पे 18,000 रखा गया हे |

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 Requared Qualification

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10th कक्षा की मार्कशीट
  • 12th कक्षा की मार्कशीट
  • ITI की मार्कशीट
  • फोटो एवं सिग्नेचर
  • Cast Certificate
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 भर्ती में आवेदन कैसे करें

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, https://www.rrbapply.gov.in/ RRB  की वेबसाइट पर रजिस्टर करे ।
  • लॉगिन करे इसके बाद ग्रुप डी 2025 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद आवेदन प्रपत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से सही-सही भरें।
  • फिर अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं साइनचर अपलोड करें।
  • इसके बाद विद्यार्थियों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने के बाद इसे अंतिम रूप से सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लेना चाहिए।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 Important Links

Start Date 23/01/2025
Last Date 22/02/2025
Apply Online Link Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs RK Student Point

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

WhatsApp ChannelJoin Now

Next Post Previous Post