India Post Gramin Dak Sewak GDS Recruitment 2024: Vacancy 44228 eligibility 10th भारत पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS), भारत सरकार के डाक विभाग के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पद है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाएं उपलब्ध कराना है। GDS अधिकारी ग्रामीण डाकघरों का संचालन करते हैं, जो ग्रामीण लोगों को डाक सेवाएं प्रदान करते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी निचे दिए गये लिंक से आवेदन कर सकते हे अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार अधिकारिक नोटिस जरुर देख ले
GDS Recruitment 2024 Notification
डाक विभाग की तरफ से एक बहुत ही अच्छा मोका हे जिसमे विभाग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट
पर नोटिस जारी किया हे जिसमे GDS Recruitment 2024 के कुल 44228 पदों पर नोटिफिकेशन
जारी किया हे इच्छुक अभ्यर्थी निचे दिए गये लिंक से आवेदन कर सकते हे Dak Sevak भर्ती 2024 में आवेदन की अनितं तिथि 05/08/2024 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हे
Dak Sewak Recruitment 2024 Post
रिज़र्व दोनों प्रकार के कुल 44228 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हे जिसकी
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिस देखे
GDS Recruitment 2024 Important Dates
Event | Date |
---|---|
Notice Release | 12/07/2024 |
Apply Date | 15/07/2024 |
Last Date | 05/08/2024 |
Merit List | Click Here |
Indai Post GDS Recruitment 2024 Place of posting
प्रदान करनी होगी
Dak Sewak Recruitment 2024 Application Fee
पंजीयन शुल्क सामान्य (अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग
के क्रिमीलेयर के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रूपये व आरक्षित वर्ग
(अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रिमीलेयर / अति पिछड़ा
वर्ग-नॉन क्रिमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया क्षेत्र) के अभ्यर्थी
के लिए आवेदन शुल्क 0/- रूपये तथा दिव्यांगजन के लिए आवेदन शुल्क 0/- रूपये रखी
गयी है
Category | Application Fee |
---|---|
General, EWS, OBC | रूपये 100/- |
SC, ST, Female | रूपये 0/- |
दिव्यांगजन | रूपये 0/- |
Dak Sewak Recruitment 2024 Age limit
Gramin Dak Sevak भर्ती 2024 के अधिकारीक नोटिस में विभाग ने आयु
सिमा अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तथा कारागार विभाग भर्ती में अधिकतम आयु
सिमा 40 वर्ष होनी चाहिए | अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की आयु में छूट चाहता हे तो
अधिकारीक नोटिस देखे
India Post Recruitment 2024 Pay Sacale
पदों का नाम | TRCA Slab |
---|---|
BPM | ABPM/Dak Sevaks |
Rs.12,000-Rs.29,380/- | Rs.10,000-Rs.24,470/- |
प्रशिक्षण की सफलतापूर्वक समाप्ति के उपरांत, संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को
संशोधित वेतन संरचना (वेतन मैट्रिक्स) सीसीएस (आरपी) नियम, 2016 के अंतर्गत
₹21,700/- में लेवल 3 में तकनीशियन/बी (ग्रुप सी) के पद हेतु नियुक्ति पर विचार
किया जाएगा। प्रचलित नियमों के अनुसार, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्य
निष्पादन के आधार पर अतिरिक्त वेतन वृद्धि भी प्रदान की जा सकती है।
Dak Sewak Recruitment 2024 Application Mode
Gramin Dak Sevak Recruitment 2024 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी सेवा केंद्र पर
जाकर या स्वयं Dak Vibhag अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
Dak Sewak Recruitment 2024 Eligibility Criteria
पदों का नाम | Eligibility Criteria |
---|---|
GDS |
10वीं पास Knowledge of computer Knowledge of cycling Adequate means of livelihood |
Dak Sewak Recruitment 2024 Selection Process
- Merit list(10th basis)
- दस्तावेज सत्यापन
Dak Sewak Recruitment 2024 Required Documents
भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने
चाहिए।
- पद योग्यता दस्तावेज
- 10th कक्षा की मार्कशीट
- 12th कक्षा की मार्कशीट
- फोटो एवं सिग्नेचर
- कास्ट सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।
GDS Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, Dak Vibhag के पॉर्टल पर रजिस्टर करे ।
- apply now पर क्लिक करे
- इसके बाद आवेदन प्रपत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान दें सही-सही भरना है।
- फिर अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं साइनचर अपलोड करें।
-
इसके बाद विद्यार्थियों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना
होगा। - आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने के बाद इसे अंतिम रूप से सबमिट कर देना है।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लेना चाहिए।
Dak Sewak Recruitment 2024 Recruitment Important Links
Start Date | 15 जुलाई 2024 |
Last Date | 05 अगस्त 2024 |
Apply Online Link | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Check All Latest Jobs | RK Student Point |