RSSB कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कीओर से
कनिष्ठ अनुदेशक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए सूचना जारी कर दी गयी है
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से कनिष्ठ अनुदेशक के रिक्त पदों पर सीधी
भर्ती के लिए सूचना RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है राजस्थान
कर्मचारी चयन बोर्ड कीओर से कनिष्ठ अनुदेशक के कुल 679 रिक्त पदों पर सीधी
भर्ती के लिए सूचना जारी की गयी है
RSSB Computer Instructor Direct Recruitment 2024: Rajasthan Staff Selection
Board has issued notice for direct recruitment on the vacant posts of Junior
Instructor. Notice for direct recruitment on the vacant posts of Junior
Instructor has been issued by Rajasthan Staff Selection Board. RSSB official
notice Information has been issued on the website by Rajasthan Staff
Selection Board for direct recruitment on a total of 679 vacant posts of
Junior Instructor.
RSSB कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2024 Age Limit
आवेदक दिनांक 01.01.2025 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का
नहीं हुआ हो।
RSSB कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2024 Application Fee
RSSB कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2024 के लिए एक बारीय पंजीयन शुल्क सामान्य
(अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर के
अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 600/- रूपये व आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति /
अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रिमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग-नॉन
क्रिमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया क्षेत्र) के अभ्यर्थी के लिए
आवेदन शुल्क 400/- रूपये तथा दिव्यांगजन के लिए आवेदन शुल्क 400/- रूपये रखी
गयी है
Category | Application Fee |
---|---|
सामान्य (अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर के अभ्यर्थी |
रूपये 600/- |
आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रिमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रिमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया क्षेत्र) के अभ्यर्थी |
रूपये 400/- |
दिव्यांगजन | रूपये 400/- |
RSSB कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2024 important dates
Event | Date |
---|---|
RSSB कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2024 Notice Release | 05/03/2024 |
RSSB कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2024 Apply Date | 07/03/2024 |
RSSB कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2024 Last Date | 05/04/2024 |
RSSB कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2024 Application Mode
RSSB कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2024 भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी
सेवा केंद्र पर जाकर या स्वयं अपनी SSO से आवेदन ऑनलाइन कर सकते है
Direct Recruitment for Junior Instructor 2024 वेतन (Pay Scale )
राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार कनिष्ठ अनुदेशक के उक्त पदों
का वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल L-10 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में गासिक नियत
पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।
Direct Recruitment for Junior Instructor 2024 Requared Qualification
कनिष्ठ अनुदेशक (कंप्यूटर प्रयोगशाला)- 12वीं पास। एवं व्यवसाय में
स्नातक/कंप्यूटर विज्ञान/इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में स्नातक/ कंप्यूटर
एप्लीकेशन में पीजी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक या कंप्यूटर इंजीनियरिंग
में तीन वर्षीय डिप्लोमा। या कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग सहायक ट्रेड /
डेटाबेस सहायता प्रणाली में राष्ट्रीय ट्रेड प्रणाम पत्र या राष्ट्रीय शिक्षुता
प्रमाण पत्र। अनिवार्य अर्हता – कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेश ट्रेड में
राष्ट्रीय शिल्प अनुदेशक प्रमाण पत्र।
कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल) योग्यता – एमबीए या बीबीए या किसी भी
विषय में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा। एवं दो साल का अनुभव।
कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल) योग्यता – एमबीए या बीबीए या किसी भी
विषय में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा। एवं दो साल का अनुभव।
कनिष्ठ अनुदेशक (इंजीनियरिंग ड्राइंग) – फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स के साथ
12वीं पास। इंजीनियरिंग डिग्री या इंजीनियरिंग 3 वर्षीय डिप्लोमा। संबंधित
ट्रेड में एनसीआईसी।
कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना व विज्ञान) 12वीं पास। एवं इंजीनियरिंग डिग्री
या तीन साल का डिप्लोमा।
पंजीयन शुल्क जमा कराने एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अवधि
(क) यदि आवेदक द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा
नहीं किया गया है तो पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन
सुविधा केन्द्र (C.S.C.), नेट बैकिंग, ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट
कार्ड के माध्यम से दिनांक 07.03.2024 से दिनांक 05.04.2024 को रात्रि 23.59
बजे तक जमा कराया जा सकता है।
(ख) ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 07.03.2024 से दिनांक 05.04.2024 को रात्रि 23.59
बजे तक बोर्ड की वेबसाईट पर भरें जा सकते है (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो
जाएगा)। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का
इन्तजार किए, बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करें।