Rajasthan RTE form 2024 : प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन पाने का आखरी मोका, 10 मई तक सम्पूर्ण जानकारी ।

Rajasthan RTE form 2024 राजस्थान आरटीआई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 आवेदन शुरू : Rajasthan RTE form 2024 के आवेदन शुरू हो गए हे आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान आरटीआई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 के आवेदन शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हे इसमें शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत गैर-सरकारी विद्यालयों (Private Schools) में निःशुल्क सीट्स पर प्रवेश दिया जाता हे | निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, राजस्थान में 1 अप्रैल 2010 से लागू हुआ है। इसके अनुसार प्राइवेट विद्यालयों की कक्षा एक एवं पूर्व विद्यालय शिक्षा की सभी कक्षाओं में 25% सीट पर दुर्बल वर्ग एवं असुविधा ग्रस्त समूह के बालक बालिकाओं को प्रवेश देकर 8वीं तक की निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसे वर्तमान में मुख्यमंत्री द्वारा 12वीं कक्षा तक कर दिया है।

Rajasthan RTE form 2024 राजस्थान आरटीआई स्कूल एडमिशन फॉर्म, आवेदन शुरू

राजस्थान में आरटीई पोर्टल पर लगभग 40,000 प्राइवेट स्कूलें रजिस्टर्ड हैं। Rajasthan RTE form 2024 के आवेदन इच्छुक अभिभावक भरवा सकते हे राजस्थान आरटीआई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 की सम्पूर्ण जानकारी, आवेदन लिंक आदि की जानकारी निचे दी गयी हे Rajasthan RTE form 2024 ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं राजस्थान आरटीआई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए विद्यार्थियों की लॉटरी 23 अप्रैल 2024 को जारी की जाएगी। यह लॉटरी जयपुर स्तर पर निकाली जाएगी।Rajasthan RTE form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

Rajasthan RTE form 2024 Age Limit

राजस्थान आरटीआई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 आवेदक दिनांक 31/06/2024 को निचे दिए गए आयु सिमा से कम होना चाहिए

  • प्री प्राइमरी 3 प्लस : 3 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम।
  • प्री प्राइमरी 4 प्लस : 3 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 5 वर्ष से कम।
  • प्री प्राइमरी 5 प्लस : 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 6 वर्ष से कम।
  • प्रथम क्लास : 5 वर्ष से अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम

Rajasthan RTE form 2024 important dates

विवरण / गतिविधि आरटीइ टाईम फ्रेम
विज्ञापन जारी करना दिशा निर्देश जारी होने
के तत्काल बाद
सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय
प्रोफाइल अपडेट करना
02 अप्रेल 2024 तक
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन
करना व दस्तावेज अपलोड करना
03 अप्रेल 2024 से
10 मई 2024 तक
ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश
हेतु बालकों का वरीयता क्रम
निर्धारित करना
13 मई 2024
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग
करना (विद्यालय चयन क्रम
को बदलना )
13 मई 2024 से
20 मई 2024 तक
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की
जाँच करना (प्रथम चयनित
विद्यालय द्वारा )
13 मई 2024 से
24 मई 2024 तक
अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में
संशोधन करना
13 मई 2024 से
30 मई 2024 तक
विद्यालय द्वारा Request किये
जाने (बालक द्वारा दस्तावेज री-अपलोड
नहीं करने पर )/अभिभावक द्वारा संसोधन
किये जाने पर सीबीईओ
द्वारा जांच करना
13 मई 2024 से
03 जून 2024 तक
शेष समस्त आवेदन
ऑटोवेरीफाई करना
06 जून 2024
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई
सीट्स पर चयन करना
(प्रथम चरण आवंटन)
07 जून 2024 से
25 जुलाई 2024 तक
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई
सीट्स पर चयन करना
(द्वितीय चरण आवंटन)
26 जुलाई 2024 से
16 अगस्त 2024 तक
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई
सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के
प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार
पर )(अन्तिम चरण)
17 अगस्त 2024 से
31 अगस्त 2024 तक

Rajasthan RTE form 2024 Application Mode

Rajasthan RTE form 2024 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी सेवा केंद्र पर जाकर या स्वयंआधिकारिक वेबसाइट https://rajpsp.nic.in/  से आवेदन ऑनलाइन कर सकते है

Rajasthan RTE form 2024 Eligibility

  • ऐसे विद्यार्थी जिनकी अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
  • बालक दुर्बल वर्ग या असुविधा ग्रस्त समूह से होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बालक, अनाथ बालक, निशक्त बालक
  • एचआईवी अथवा कैंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी या कैंसर से प्रभावित माता-पिता या संरक्षक के बालक।
  • युद्ध विधवा के बालक
  • पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या इससे कम है।
  • बीपीएल सूची के अभ्यर्थी

Rajasthan RTE form 2024 Required Documents

Rajasthan RTE form 2024 के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • माता-पिता की वार्षिक आय का एक प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (बच्चे और माता-पिता दोनों का)
  • आयु प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनाथालय का प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
  • BPL कार्ड

Rajasthan RTE form 2024 आवेदन कैसे करें

Rajasthan RTE form 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गयी हे ।Rajasthan RTE form 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in की पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय छात्रों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। आवेदन करते समय मान्य मोबाइल नंबर का होना बहुत जरुरी हैं। आवेदन पत्र पूर्ण भरने के बाद फाइनल सबमिट से पहले आवेदन की जाँच अवश्य कर ले Rajasthan RTE form 2024 अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्कूल, ई-मित्र या अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें. Rajasthan RTE form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस इस प्रकार है।

  • सबसे पहले राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट rajpsp.nic.in पर जाना है।
  • इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध करवा दिया है।
  • इसके बाद होम पेज पर “छात्र ऑनलाइन आवेदन” के लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद सामान्य जानकारी को पढ़कर “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में अपनी सामान्य जानकारी को भरेंगे।
  • इसके बाद अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करेंगे।
  • इसके बाद अपनी कक्षा और अधिकतम 5 विद्यालयों को सेलेक्ट करेंगे, जिनमें आप एडमिशन करवाना चाहते हैं।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी कि वापस जांच कर लेंगे और यदि सही है तो उसे फाइनल सबमिट कर देंगे।
  • फाइनल लॉक करने के बाद, अभ्यर्थियों को इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

Rajasthan RTE form 2024 Important Links

Start Date 3 April 2024
Last Date 21 April 2024
Apply Online Link Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs RK Student Point

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Next Post Previous Post